18 साल की अंतरराष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंड मास्टर दिव्या देशमुख ने अंडर-20 विश्व जूनियर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

•दिल्ली-
18 साल की अंतरराष्ट्रीय मास्टर और महिला ग्रैंड मास्टर दिव्या देशमुख ने अंडर-20 विश्व जूनियर चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। दिव्या ने अंतिम राउंड में क्रस्टेवा के खिलाफ सफ़ेद मोहरों से शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने संभावित 11 में से 10 अंक प्राप्त करके पहला स्थान प्राप्त किया। पिछले महीने शारजाह चैलेंजर्स के बाद यह उनका लगातार दूसरा खिताब भी था। इस खिताबी जीत के साथ ही दिव्या ने 15 साल के विश्व जूनियर के खिताब के सूखे को खत्म कर दिया है और वह कोनेरु हम्पी, हरिका द्रोणावल्ली और सौम्या स्वामीनाथन के बाद ऐसा करने वाली चौंथी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ