भागलपुर में जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारीयों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

भागलपुर में जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारीयों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

भागलपुर में जिलाधिकारी डॉo नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारीयों से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।
वर्षा मापक यंत्र की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत है। बरसात के आंकड़ों का ऑपरेशन प्रतिदिन जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा विभाग के वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 81 प्रकार की आवश्यक दवाएं उचित मात्रा में उपलब्ध हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा पशु दवा की उपलब्धता पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, भागलपुर के द्वारा बताया गया कि 38 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं।
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, नवगछिया में सात जगहों पर कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है एवं भागलपुर में एक जगह पर पीरपैंती प्रखंड के तपवा ग्राम एवं बुनियादी विद्यालय ज्ञानवती टपुआ के संरक्षण हेतु कटाव निरोधी कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने तटबंध व कटाव निरोधी कार्य समय से पूरा करने का निदेश दिया।
बैठक में बताया गया कि भागलपुर में 227 प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी ने सभी से समन्वय स्थापित रखने का निदेश अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को दिया।
अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि भागलपुर जिला में 11728 पॉलीथिन शीट उपलब्ध हैं।
जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सामग्री, टेंट, पशु चारा आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया।
पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचईडी को सभी खराब पड़े चापाकल की मरम्मती शीघ्र करवाने का निर्देश दिया गया ।
सरकारी नाव की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा बताया गया कि जिले में सरकारी नावों की संख्या 07 है, इसके अतिरिक्त 127 निजी नाव चिह्नित किए गए हैं तथा उनके मालिकों से इकरारनामा भी कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया कि इनफ्लैटेबल मदर बोर्ड की संख्या जिले में 10 है, लाइफ जैकेट 160, टेंट की संख्या 38, गोताखोरों की संख्या 227 एवं आपदा मित्र 501है तथा खोज, बचाव एवं राहत दलों की संख्या 157 है।
जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन को आवश्यकतानुसार मांग पत्र मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए । अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने बताया कि चिह्नित बाढ़ राहत शिविर की संख्या 145 एवं चिह्नित सामुदायिक रसोई स्थल की संख्या 148 है।
जिलाधिकारी ने सभी स्थलों की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि पशु चिकित्सा केंद्रों की संख्या भागलपुर सदर में 18 एवं नवगछिया में 10, कुल 28 है तथा भागलपुर सदर में उप केंद्रों की संख्या 17 है एवं नवगछिया में 12 है कुल उप केंद्रों की संख्या 29 है। चिह्नित पशु शरण स्थली की संख्या कुल 37 है। गठित मोबाइल मेडिकल टीम की संख्या 16 है। मानव राहत शिविर स्थलों की संख्या 145 है।
जिलाधिकारी को बताया गया की आपातकालीन संचालन केंद्र जिला स्तर पर डीईओसी (DEOC) कार्यरत है, जिसका दूरभाष संख्या- 0641-2402871 है।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया की आकस्मिक फसल योजना तैयार कर ली गई है।
जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर शत प्रतिशत आधार सत्यापन करवाने का निर्देश दिया। एसडीआरएफ के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भागलपुर में उनके पास 45 लोगों की टीम है।
बैठक में नगर आयुक्त श्री नितिन कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त श्री कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता सुश्री गरिमा लोहिया, अपर समाहर्ता श्री अजय कुमार सिंह एवं अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री कुंदन कुमार तथा सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ